
रूस ने रातभर में दागे 12 मिसाइलें और 138 ड्रोन
यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, रविवार से सोमवार की रात रूस ने यूक्रेन पर 12 तरह की मिसाइलें और 138 स्ट्राइक व डिकॉय ड्रोन दागे। हाल के हफ्तों में कई बार रूस ने सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें एक साथ दागी हैं, जिससे यूक्रेन के कई क्षेत्र लगातार निशाने पर रहे हैं।
सुमी क्षेत्र में घर पर हमला, सोते हुए परिवार पर बरसा कहर
यूक्रेन के उत्तरपूर्वी सुमी (Sumy) क्षेत्र में रूसी ड्रोन ने एक घर को निशाना बनाया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के पांच सदस्य — जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं — घायल हो गए।
क्षेत्रीय प्रमुख ओलेह ह्रिहोरोव (Oleh Hryhorov) ने टेलीग्राम पर लिखा,
“रूसियों ने रात में सोते हुए लोगों को जानबूझकर निशाना बनाया — यह एक निंदनीय और क्रूर कदम है।”
अन्य हमलों में भी लोग हुए घायल
सुमी क्षेत्र में एक अन्य ड्रोन हमले में दो महिलाएं घायल हुईं।
वहीं, यूक्रेन के मध्य द्नीप्रो (Dnipro) क्षेत्र में रूसी मिसाइलों ने एक व्यवसायिक इमारत में आग लगा दी, जिससे एक व्यक्ति घायल हुआ।
क्षेत्रीय प्रमुख व्लादिसलाव हैवानेंको (Vladyslav Haivanenko) ने बताया कि दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
ऊर्जा ढांचे को भी बनाया निशाना
दक्षिणी मायकोलाइव (Mykolaiv) क्षेत्र में भी रूसी ड्रोन ने ऊर्जा अवसंरचना (Energy Infrastructure) पर हमला किया। इससे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है।



